Dec 11, 2023, 08:08 PM IST

कान के भयंकर दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

Abhay Sharma

अक्सर कई लोगों को रात में कान दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कान के भयंकर और असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं.

लेकिन, फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जिससे इस समस्या से जल्द निजात मिलता है. आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में..

बता दें कि कानों में जमे वैक्स को पिघलाने में सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इस तेल की 2 से 3 बूंदे कानों में डालने पर फायदा मिलता है. 

वहीं  2 लहसुन के टुकड़ों को कूटकर इसे 2 चम्मच सरसों के तेल में पकाएं और जब लहसुन हल्का काला हो जाए तो तेल को ठंडा कर लें और इंफेक्टेड कान में एक से दो बूंदे इस तेल की डालें. इससे आपको जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगा.

इसके अलावा कान में दर्द होने पर आप पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा. 

प्याज भी कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. इसके लिए एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना कर इसकी 2-3 बूंद को कान में डालें. 

अगर आप भी कान दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो इन नुस्खों को अपना सकते हैं. हालांकि कान दर्द अगर सड़न या फिर अन्य कारणों से हो रहा है तो सबसे पहले डाॅक्टर को जरूर दिखाएं.