Jan 24, 2025, 04:28 PM IST
कैंसर की शुरुआत होने पर मिलते हैं ये सिग्नल
Kuldeep Panwar
कैंसर एक खतरनाक और लाइलाज महामारी है, जिसकी चपेट में अपने लाइफस्टाइल और खानपान के कारण आज अधिकतर इंसान आ रहे हैं.
कैंसर की सबसे खतरनाक बात ये है कि आमतौर पर इस खतरनाक बीमारी की जानकारी इसके पीड़ित को तीसरी या चौथी स्टेज पर होती है.
तीसरी या चौथी स्टेज पर पहुंचने के बाद कैंसर का इलाज नामुमकिन जैसा हो जाता है, लेकिन फर्स्ट स्टेज पर यह बीमारी कंट्रोल हो सकती है.
आज हम आपको ऐसे ही 7 सिग्नल के बारे में बता रहे हैं. कैंसर से पीड़ित होने पर आपका शरीर उसके बारे में बताने के लिए ये सिग्नल देता है.
यदि शरीर की त्वचा का रंग अचानक बदलने लगे तो यह कैंसर का शुरुआती लक्षण होता है. यह बदलाव किसी एक हिस्से में भी हो सकता है.
यदि आपके मुंह में बार-बार छाले होकर लंबे समय तक ठीक नहीं होते हैं तो तत्काल जांच कराएं. यह भी कैंसर का फर्स्ट सिग्नल हो सकता है.
यदि आपको लगातार कब्ज बनी रहती है और पेट में दर्द रहता है तो जांच कराएं. यह भी आंतों के कैंसर की शुरुआत का सिग्नल हो सकता है.
यदि आपके शरीर के किसी हिस्से में अचानक कोई गांठ उभर आती है तो उसकी जांच कराएं. यह कैंसर की फर्स्ट स्टेज से जुड़ी हो सकती है.
यदि आप बढ़िया खानपान और पर्याप्त नींद लेने के बावजूद लगातार थकान व कमजोरी से जूझते हैं तो यह भी कैंसर की फर्स्ट स्टेज हो सकती है.
यदि लगातार बहुत पसीना आने लगा है. शरीर में बुखार रहता है. पूरा शरीर हमेशा दर्द से दुखता है तो यह भी कैंसर की फर्स्ट स्टेज हो सकती है.
यदि आपका वजन बिना किसी कारण के बेहद तेजी से कम होने लगा है तो यह भी कैंसर की फर्स्ट स्टेज हो सकती है. इसकी तत्काल जांच कराएं.
DISCLAIMER: यह पूरी खबर सामान्य डॉक्टरी मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. कृपया किसी भी परेशानी की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.
Next:
खड़े-खड़े ही सो जाते हैं ये जानवर
Click To More..