May 13, 2024, 10:29 AM IST

मुंह का स्वाद बार-बार हो रहा है कड़वा? कहीं आप इस बीमारी के शिकार तो नहीं

Abhay Sharma

बुखार, एसिडिटी या फिर अन्य किसी वायरल संक्रमण के कारण अक्सर कई लोगों का स्वाद कड़वा हो जाता है.  

लेकिन, अगर आपके मुंह का स्वाद अगर बार-बार कड़वा हो जाता है तो इसे भूलकर भी हल्के में न लें. क्योंकि ये इस गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. 

हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक मुंह का कड़वा स्वाद हेपेटाइटिस बी का शुरुआती संकेत हो सकता है.  

बता दें कि यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके कारण लिवर में सूजन की समस्या बढ़ जाती है और इससे लिवर में सेल्स डैमेज होने लगते हैं.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है. 

बता दें कि बेवजह थकान महसूस होना, भूख कम लगना, उल्टी आना, पेट दर्द, सिर दर्द, आंखों में पीलापन भी इसके लक्षणों में शामिल हैं. 

ऐसे में अगर आपको शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत किसी डाॅक्टर को दिखाएं और इसका टेस्ट करवाएं, ताकि आप समय रहते इस बीमारी को बढ़ने से रोक सकें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.