May 9, 2025, 05:38 PM IST

दोस्त बनकर बर्बाद कर देंगे इन आदतों के लोग

Abhay Sharma

अगर एक भी अच्छा दोस्त मिल जाए तो जीवन आसान लगने लगता है. ऐसे दोस्त के होने पर खुशी दोगुनी हो जाती है और दुख के समय दोस्त का सहारा दुख को कम कर देता है.

लेकिन, आजकल ऐसे कम लोग ही मिलते हैं, जो दिल से आपके लिए अच्छा चाहते हो. वहीं अब लोग दोस्ती का भी फायदा उठाने लगते हैं. 

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में उन आदतों वाले दोस्तों का जिक्र किया है, जिनकी दोस्ती विष के समान है और ऐसे लोग आपको बर्बाद कर देंगे. 

मन में जलन की भावना रखने वाले लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए, आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग कभी भी अच्छे दोस्त नहीं बन सकते हैं. 

 नेगिटव सोच रखने वाले लोग से भी दोस्ती न करें, क्योंकि दोस्तों का नजरिया, जीवन को लेकर उनके विचार और लक्ष्य का असर आप पर भी पड़ता है.

आपने सुना होगा जो सबका दोस्त होता है, वह किसी का भी दोस्त नहीं होता है. दरअसल, ऐसे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से दोस्ती करते हैं.

अच्छे दोस्त हमेशा मुसीबत में साथ देते हैं, लेकिन आपको लगे ये दोस्त तो है लेकिन मदद के लिए तैयार नहीं होता है, मदद मांगने पर हमेशा दूर हो जाता है. 

तो ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें और इस तरह के लोगों से दूर रहें, इन लोगों से दोस्ती करने से बचें. ऐसे लोग आपको बर्बादी के रास्ते पर ला सकते हैं.