May 9, 2025, 03:58 PM IST
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही खास महत्व है. पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, व्रत और त्योहार में तुलसी के पत्तों का प्रयोग किया जाता है.
तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि यह घर में इसे लगाने से सुख-शांति और समृद्धि आती है, इसे घर पर जरूर लगाएं.
आपने कई लोगों के घर के दरवाजे पर भी तुलसी की जड़ बंधे हुए देखा होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं इसका महत्व क्या है. अगर नहीं तो आइए जानें...
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ अवश्य लगाना चाहिए, वास्तु में इसे घर के लिए शुभ-लाभकारी माना गया है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी की जड़ को घर क मुख्य द्वार पर लटकाने से घर का कैसा भी वास्तु दोष दूर हो जाता है और घर में शांति आती है.
आज कल लोग जमीन से जुड़े घर कम खरीद पाते हैं, आमतौर पर अपार्टमेंट्स या फिर बिल्डर फ्लैट्स का चलन चल रहा है. इसलिए वास्तु पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
ऐसी स्थिति में घर की हर एक चीज को वास्तु के मुताबिक न कर पाने पर वास्तु बिगड़ने के कारण कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं.
ऐसे में वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे पर तुलसी की जड़ बांधा जा सकता है, यह प्रभावकारी माना जाता है. इससे हर तरह का वास्तु दोष दूर होते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)