Oct 24, 2023, 05:50 PM IST

मौसमी बीमारियों का काल है ये जड़ी-बूटी

Abhay Sharma

मौसम तेजी से बदल रहा है और इस बदलते मौसम में लोग काफी जल्दी बीमार भी पड़ जाते हैं. ऐसे में  बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाईओं का इस्तेमाल करते हैं. 

ऐसी स्तिथि में आप गिलोय का सेवन कर सकते हैं, बता दें कि गिलोय इन मौसमी बीमारियों के खिलाफ काफी असरदार साबित होता है. 

 मौसमी बीमारियों में बुखार और जुकाम होना सबसे कॉमन है और गिलोय इनके खिलाफ बेहतरीन असर दिखाता है. 

इसके अलावा यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर ब्लड को शुध्द करता है और  इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है.

इसके अलावा जोड़ों के दर्द में दूध के साथ उबालकर गिलोय का सेवन करने से आराम मिलता है. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो रोजाना इनका सेवन जरूर करें.

इतना ही नहीं अस्थमा की दिक्कत झेल रहा शख्स गिलोय के तने का इस्तेमाल कर सकता है. इससे ये समस्या भी दूर होती है.   

इसके अलावा गिलोए का पाउडर आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए इसके पाउडर को उबालकर रस को ठंडा होने के बाद आंखों के पलकों पर लगाएं.