Mar 4, 2025, 01:57 PM IST

ये लक्षण बताते हैं बढ़ गया है ब्लड प्रेशर

Ritu Singh

अगर ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो शरीर में कुछ दिक्कतें तुरंत शुरू हो जाती हैं. 

सिरदर्द का अचानक से होना.  

अचानक से दिल की धड़कन का बढ़ना.

मानसिक उलझन का बढ़ना.

अत्यधिक पसीना आना या पसीना न आना 

थकान और कमजोरी महसूस होना

आँखों में खून के धब्बे या नाक से खून आना.

हाथों और पैरों में सूजन होना.