Mar 15, 2025, 03:14 PM IST
आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधे का जिक्र मिलता है, जो सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं. बेहया पौधा भी इनमें शामिल हैं.
बता दें कि बेहया एक किस्म का पौधा है, जिसे स्थानीय भाषा में बेशर्म या अन्य कई नामों से जाना जाता है.
दरअसल, यह पौधा अक्सर सड़कों के किनारे, खाली जगह पर, नदी, तालाब, नहर आदि के किनारे अपने आप ही उग जाते हैं.
यही वजह है कि इसे बेहया कहा जाता है, ये बेहया पौधा सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने का काम करता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सिडेंट्स गुण घाव ठीक कर सकते हैं.
इसके अलावा यह दर्द से राहत दिलाने, दांतों को हेल्दी रखने और चर्म रोग में भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
ध्यान रहे यह लाभदायक तो है पर इसे खाना नहीं है. इसका इस्तेमाल केवल उपरी तौर पर ही करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)