Jan 21, 2024, 07:02 PM IST

पुरुषों की इन समस्याओं को दूर रखता है जिनसेंग

Abhay Sharma

जिनसेंग का पौधा खासतौर से पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद जिनसेनोसाइड्स और जिंटोनिन यौगिक शरीर में टेस्टोस्टेरोन और अन्य हार्मोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं. 

इतना ही नहीं, इससे पुरुषों को होने वाली कई बड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. यही वजह है कि सालों से इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है. आइए जानते हैं इसके फायदे क्या हैं..

जिनसेंग रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और इससे प्राइवेट पार्ट में ब्लड फ्लो बढ़ता है. इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से यौनांगों की सूजन कम करने में मददगार मिलती है और यह पुरुषों को बेहतर यौन स्वास्थ्य प्रदान करता है. 

वहीं पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी कि यौन उत्तेजना न हो पाना, शुक्राणुओं की कमी और इनफर्टिलिटी जैसी समस्या में जिनसेंग काफी फायदेमंद साबित होता है. 

यह एंड्रोजेन हार्मोन के स्तर को बढ़ाकर पुरुषों में कामेच्छा और यौन क्षमता में सुधार करता है. साथ ही यह शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाकर यौन स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है. 

इसके अलावा जिनसेंग शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है और इन्फेक्शन से बचाव में मददगार है. इतना ही नहीं, यह तनाव से लड़ने में भी हमारी मदद करता है. आगे जानिए क्या है इसके सेवन का सही तरीका...

इसका सेवन आप चाहें तो कच्चा या फिर चाय में डालकर कर सकते हैं. इसे आप कई तरह के व्यंजनों, सूप या फ्राइ में डालकर भी खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसके कैप्सूल या पाउडर भी ले सकते हैं.