Jan 25, 2024, 02:14 PM IST

इन गंभीर बीमारियों की छुट्टी कर देगा मुनक्का

Abhay Sharma

सर्दी का मौसम में रोजाना मुनक्का खाने से सेहत को जबरदस्त लाभ मिलते हैं. इससे न केवल मौसमी बीमारियों से छुटकारा मिलता है बल्कि खून की कमी, खराब पाचन समेत अन्य कई गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं.  

आज हम आपको मुनक्का से जुड़े इन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि इसमें प्रोटीन, फाइबर, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी जैसे न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. 

रोजाना मुनक्का खाने से शरीर में खून की कमी दूर होती है. इसलिए जो लोग एनीमिया से पीड़ित हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए. इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है.

 मुनक्का खाने से आंखों की रोशनी अच्छी होती है और यह आपको मोतियाबिंद के खतरे से भी दूर करने में मदद करता है. ऐसे में अगर आपके आंखों की रोशनी कमजोर हो रही है तो इसका सेवन आज से करना शुरू कर दें. 

मुनक्का पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इससे कब्ज और एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है.

इसके अलावा मुनक्का हड्डियों और दांतों को ताकत देता है और इसमें मौजूद बोरान नामक पोषक तत्व कैल्शियम को अब्जॉर्ब करके शरीर की हड्डियों तक पहुंचाने में मदद करता है.

 इतना ही नहीं एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर ये मुनक्का स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है.