Feb 21, 2025, 09:04 AM IST

क्या शराब पीने से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा?

Aman Maheshwari

शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. शराब पीने से शरीर को कई तरह की समस्याएं होती हैं.

लेकिन शराब की लत लग जाने के कारण लोग खूब शराब पीते हैं. शराब पीने वालों में हार्ट अटैक का खतरा भी अधिक होता है.

शराब न पीने वालों की तुलना में हार्ट डिजीज की दर शराब पीने वालों में अधिक होती है. शराब पीने से कई बीमारियां घेर लेती है.

शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, स्ट्रोक, लिवर डिजीज, डिप्रेशन, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.

रोड़ एक्सीडेंट और सुसाइड के ख्याल आना भी अधिकतर शराब पीने के कारण ही होते हैं.

शराब पीने से हार्ट अटैक भी आ सकता है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ हार्ट के अनुसार, अधिक शराब पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.

इसके कारण ब्लड क्लॉट, स्ट्रोक और हार्ट फैलियर का खतरा बढ़ता है. इसके कारण हार्ट अटैक आ सकता है.

इसके अलावा शराब पीने से कैलोरी बढ़तीहैं जो मोटापे और डायबिटीज का रिस्क बढ़ा सकती हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.