Aug 13, 2024, 11:20 AM IST

Kidney Stone: पथरी का काम तमाम कर देगा इस दाल का पानी

Aman Maheshwari

खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई रोगों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक है किडनी स्टोन की समस्या.

किडनी स्टोन होने पर व्यक्ति को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. सर्जरी के जरिए इससे छुटकारा पाया जा सकता है.

सर्जरी के अलावा भी आप एक दाल के पानी से किडनी स्टोन को निकाल सकते हैं. इस दाल का पानी किडनी स्टोन को  निकालने में मदद करता है.

यह दाल कुलथी की दाल है. इस दाल का पानी किडनी स्टोन को दूर करता है. इसमें पॉलिफेनॉल्स होते हैं जो पथरी बनने की प्रक्रिया को रोकते हैं.

कुलथी की दाल का पानी फ्री रेडिकल्स को कम करते हुए पथरी को तोड़ता है. ऐसे में यह पथरी को निकालने में बहुत ही लाभकारी होता है.

इसका सेवन करने के लिए एक गिलास पानी में दो-तीन चम्मच कुलथी की दाल को रातभर के लिए भीगोकर रख दें. सुबह इस पानी का सेवन करें. इस दाल को भी चबा-चबाकर खा जाएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.