Apr 14, 2025, 06:44 PM IST
आमतौर पर डायबिटीज के मरीज दवाओं के जरिए अपने शुगर स्तर को नियंत्रित रखने में सफल रहते हैं, हालांकि कुछ मरीजों को इंसुलिन की जरूरत पड़ती है.
ऐसी स्थिति तब बनती है, जब शुगर लेवल में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हो. इसलिए शुगर लेवल पर निरंतर निगरानी करना जरूरी हो जाता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शुगर की जांच कब और कैसे करनी चाहिए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहीं शुगर स्तर फ्लकचुएट तो नहीं कर रहा है.
अगर ऐसा है तो यह डायबिटीज के मरीज के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, इस स्थिति में शुगर लेवल की जांच करते रहना चाहिए.
आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट्स कि डायबिटीज के मरीजों को दिन में कम से कम दो बार अपने शुगर स्तर की जांच करने की सलाह देते हैं.
टाइप-1 डायबिटीज में दिन में 4 या इससे ज्यादा बार से ज्यादा शुगर जांच की जरूरत होती है, वहीं टाइप 2 डायबिटीज मरीजों को 3 से 4 बार इसकी जरूरत पड़ती है.
वहीं शुगर लेवल की जांच सबसे ज्यादा जरूरत उन लोगों को होती है जिनका शुगर स्तर अनियंत्रित रहता है, साथ ही एचबीए1सी की जांच भी समय-समय पर करवाते रहना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)