Jul 6, 2024, 05:44 PM IST

सामान्य बुखार है या Dengue कैसे करें पता?  

Abhay Sharma

बारिश के बाद देश के कई राज्यों में लोग डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं,  वायरल फीवर और डेंगू के लक्षण ज्यादातर एक जैसे होते हैं. 

ऐसे में लोगों के लिए बुखार आने पर यह पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि यह डेंगू है या वायरल बुखार.

आइए जानते हैं  बुखार आने पर डेंगू और वायरल की पहचान किस तरह की जा सकती और इसके लक्षण क्या होते हैं.  

डेंगू या वायरल फीवर, इन दोनों ही संक्रमण में लोगों को बुखार, सिरदर्द, खांसी, शरीर में दर्द, कमजोरी, त्वचा पर लाल चकत्ते और उल्टी जैसे एक समान लक्षण दिखते हैं. 

लेकिन, कुछ लक्षणों से यह पहचान की जा सकती है कि यह बुखार वायरल है या डेंगू की वजह से हुआ है, बता दें कि डेंगू के कंडीशन में बुखार काफी तेज आता है. 

इसके अलावा डेंगू होने पर शरीर में दर्द काफी तेज होता है और प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम हो जाता है, जबकि वायरल में प्लेटलेट्स काउंट में गिरावट नहीं होती है. 

वहीं वायरल बुखार 3 से 5 दिनों में आसानी से ठीक हो जाता है, लेकिन डेंगू फीवर लंबे समय तक बना रहता है और इससे तबीयत लगातार बिगड़ती जाती है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.