Jun 2, 2023, 02:18 PM IST

आयुर्वेद में बताया गया है इस औषधि को Diabetes का रामबाण, ऐसे करें इसका सेवन

Manish Kumar

आज के समय में डायबिटीज की समस्या आम हो गई हैं और इस समस्या से जूझ रहे पेशेंट इसे कंट्रोल करने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करें.

हजारों लाखों उपाए आजमाने के बाद भी कई बार डायबिटीज कंट्रोल नहीं हो लेकिन आज हम आपको एक ऐसी औषधि के बारे में बताएंगे जिसे आयुर्वेद में डायबिटीज का शत्रु बताया गया है.

इस औषधि का नाम है 'जावित्री' अगर आप इसका सेवन करेंगे तो इससे आपका ब्लड शुगर तो कंट्रोल होगा ही साथ ही इसके पौधे से जायफल भी निकलता है जो कई बीमारियों के इस्तेमाल में प्रयोग किया जाता है.

जावित्री, जायफल की सूखी छाल होती है जो अक्सर रसोई घर में खाने के मसालों के साथ हमें दिखाई देती है.

आइए जानते हैं कि इस जावित्री का सेवन किस तरह से किया जाए क्योंकि अधिकतर कई लोगों में इस चीज को लेकर भ्रम होता है कि हम इसका सेवन खाने में करें या पीनी में करें.

अधिकतर जावित्री को गर्म मसाले के तौर पर यूज किया जाता है. इसके पुलाव आदि में सुखी जावित्री के कुछ टुकड़े डाल सकते हैं. इससे खाने का स्वाद भी बढ़ेगा और आपकी डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद भी मिलेगी.

इसके अलावा आप जावित्री की चाय भी पी सकते हैं. चाय को बनाने के लिए 1 गिलास पानी में जावित्री के कुछ टुकड़े डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. फिर इसमें  1 चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.