Apr 21, 2025, 02:47 PM IST
बाल बनते जा रहे झाड़ू, जानें सिल्की बनाने का आसान तरीका
Sumit Tiwari
आज के समय में अधिकतर लोगों की शिकायत हैं कि उनके कम उम्र में ही बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.
अगर ऐसा होता है तो आपको अपने बालों पर विशेष ध्यान देने और उनकी केयर करने की जरूरत हैं.
आप सबसे पहले तो अपने बालों में ठीक से ऑइलिंग करिए ताकि वे हाइड्रेट रह सके.
आप अपने बालों की केयर करने के लिए इन दो विटामिन को अपनी हेयरकेयर में शामिल कर सकते हैं.
झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने में विटामिन ई (vitamin e for dry hair) बहुत मदद करता हैं.
बालों को रूखा होने से बचाने के लिए विटामिन सी (vitamin c for dry hair) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
vitamin c में दही मिलाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..