Aug 21, 2024, 06:40 PM IST

मच्छरों के काटने के लाल निशान और खुजली को दूर करेंगे ये 5 उपाय

Aman Maheshwari

बारिश के मौसम में मच्छर पनपने लगते हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इनके काटने से लाल निशान भी पड़ जाता है.

मच्छरों के काटने से पड़े लाल निशान और खुजली को आप घरेलू उपायों से दूर कर सकते हैं. मच्छर काटने वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद होता है.

मच्छर काटने वाले प्रभावित स्किन पर सेब का सिरका लगाए और हल्की सी मालिश करें. इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे निशान दूर होगा.

स्किन के लिए नींबू फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन सी होता है. मच्छर काटने पर त्वचा पर बेकिंग सोडा के साथ नींबू रगड़ सकते हैं. इससे निशान दूर होगा.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्किन के दाग को दूर करने के लिए करते हैं. इसे मच्छर काटने के निशान से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं. इसे पानी में मिलाकर स्किन पर लगाएं.

दही में हल्दी मिक्स करके खुजली और मच्छर काटने की जगह पर लगाएं. इन उपायों को करने से आपको मच्छर काटने के निशान से छुटकारा मिलेगा.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.