Oct 15, 2024, 10:02 AM IST

कैसे पैदा होती है High Uric Acid की समस्या?

Aman Maheshwari

यूरिक एसिड शरीर का एक अपशिष्ट पदार्थ है जिसे किडनी पेशाब के रास्ते बाहर कर देती है.

इसके ज्यादा बनने या किडनी के सही काम न करने से हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है.

यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन नामक रसायन के टूटने से बनता है. अधिक प्यूरीन वाले फूड्स खाने से यह समस्या बढ़ सकती है.

यूरिक एसिड के बढ़ जाने पर गाउट की समस्या हो सकती है. इसके कारण तेज दर्द और सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं.

जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के कारण लालिमा जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. इससे बचना चाहिए.

इस समस्या को दूर करने के लिए गेहूं की बजाय ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाज को शामिल करें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.