Mar 12, 2024, 11:33 AM IST

ये लक्षण हो सकते हैं Glaucoma के संकेत 

Abhay Sharma

 पिछले कुछ सालो में आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारी काला मोतिया यानी ग्लूकोमा बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रही है. लेकिन, फिर भी लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता कम है. 

यही वजह है कि हर साल 12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं ग्लूकोमा के लक्षण क्या हैं, ताकि समय रहते आप इसकी पहचान कर इसका इलाज करा सकें. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीपी और डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को यह बीमारी जल्दी पकड़ लेती है. इसलिए इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिस व्यक्ति को ग्लूकोमा की बीमारी हो जाती है, उसकी आंखो की रोशनी कम होने लगती है और मरीज को धुंधला दिखाई देता है.

 इसके अलावा आंखे लाल होना, लगातार सिरदर्द, आंखों में तेज दर्द, जी मचलाना और उल्टी इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत सावधान हो जाएं.

ग्लूकोमा के लक्षण दिखते ही, जितना जल्दी हो सके इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए आंखों की जांच कराते रहें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.