Feb 6, 2024, 06:13 PM IST

क्या है रूमेटाइड अर्थराइटिस, जानें लक्षण 

Anamika Mishra

खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह के रोग अपने पांव पसारते जा रहे हैं, इन्हीं रोगों में से एक है रूमेटाइड अर्थराइटिस.

वैसे तो यह बीमारी बुजुर्गों को ज्यादा होती है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से यह कम उम्र के लोगों को भी हो सकती है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक प्रकार का ऑटोइम्यून डिजीज होता है. इस रोग से पीड़ित लोगों को जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस के रोगियों को सुबह उठने पर हाथ-पैर में दर्द, सूजन और अकड़न की समस्या हो सकती है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस शरीर के जोड़ों को प्रभावित करता है, इसमें घुटने, कंधे, गले और कोहनी के जोड़ों में समस्या होती है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीड़ित लोगों को भूख कम लगती है, जिससे उनका शरीर कमजोर होने लगता है.

अगर आपके हाथ-पैर में झनझनाहट महसूस होती है तो यह रूमेटाइड अर्थराइटिस का संकेत हो सकता है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो शरीर को अंदर से कमजोर बनाता है. इस वजह से आपको हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस में भूख न लगने की वजह से आपका वजन तेजी से कम होने लगता है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.