Dec 12, 2023, 08:25 PM IST

पैरों मे सूजन इन गंभीर बीमारियों की ओर करता है इशारा

Abhay Sharma

अक्सर लोगों को बहुत ज्यादा चलने-फिरने, मोच, चोट लगने या लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से पैरों में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

लेकिन, छोटी दिखने वाली ये समस्या किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि पैरों में सूजन किन गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स  के मुताब हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होने पर पैरों में गंभीर सूजन की समस्या हो सकती है और इसे भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. 

इसके अलावा पैरों में सूजन शरीर में पोषक तत्वों की कमी की ओर भी इशारा करता है और अगर आपकी डाइट से शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व गायब हैं तो आपको ये समस्या हो सकती है. 

किडनी जब फेल हो जाती है तो इससे खून में प्रोटीन एल्बुमिन का लेवल कम हो जाता है और यूरिन का लेवल बढ़ने लगता है और इससे पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है.

ऐसे ही लिवर डैमेज होने पर भी आपको पैरों में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में अगर आपको इस तरह का कोई भी लक्षण दिखे तो सावधान हो जाएं और फौरन इसकी जांच कराएं.