Mar 27, 2024, 12:58 PM IST

ज्यादा देर खड़े रहने या बैठने से पैरों में आ जाती है सूजन? कहीं इस बीमारी के शिकार तो नहीं 

Abhay Sharma

अक्सर कई लोगों को ज्यादा देर तक बैठने या फिर खड़े रहने से पैरों में सूजन की समस्या हो जाती है. अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसे हल्के में न लें. 

क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं किन कारणों से पैरों में होने लगती है सूजन...

पैरों में सूजन का एक बड़ा कारण फ्लूइड बिल्डअप  (एडिमा) हो सकता है.  इस स्थिति में पैरों पर ज्यादा भार देकर बैठने या खड़े रहने से पैरों के टिश्यू या ब्लड वेसेल्स में जरूरत से ज्यादा तरल पदार्थ जमा हो जाता है. 

पैरों में सूजन का दूसरा कारण है लिगामेंट्स में सूजन होना. वहीं गठिया की बीमारी के कारण भी आपको बार-बार पैरों में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

 शरीर में ब्लड सर्कुलेट नहीं हो पा रहा है या फिर कहीं रूक जा रहा है तो यह भी सूजन का कारण बन सकता है. इसलिए इसे अनदेखा न करें.  

वहीं जो लोग शुगर के मरीज हैं उन्हें भी कई बार पैरों में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो डाॅक्टर को जरूर दिखाएं.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.