Mar 18, 2024, 11:58 AM IST

Uric Acid कम होने पर भी हो सकती हैं ये बीमारियां  

Abhay Sharma

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कारण व्यक्ति को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके कारण गठिया, जोड़ों में दर्द का खतरा बढ़ जाता है.  

लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में यूरिक एसिड लेवल का घटना भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे भी आप इन गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में यूरिक एसिड लेवल कम होने पर दिमागी समस्या जैसे भूलने की बीमारी, पार्किंसंस और एएलएस, किडनी की समस्या हो सकती है.    

इतना ही नहीं, इससे नसों में दर्द,  दिल से जुड़ी बीमारियां का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में शरीर में यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन रखना बहुत ही जरूरी है. 

बता दें कि यूरिक एसिड का लेवल पुरुषों में 7 मिलीग्राम पर डेसीलीटर से और महिलाओं में 6 एमजी/डीएल से लेवल ऊपर हो तो इसे हाई यूरिक एसिड कहते हैं.  

वहीं अगर ये लेवल 2 एमजी/डीएल से कम हो तो इसे लो यूरिक एसिड की समस्या कहते हैं. ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.