May 17, 2024, 07:55 AM IST

इस काले फल के बीज खाते ही दूर हो जाएंगी ये 5 बीमारियां

Nitin Sharma

आज भी आयुर्वेद कई जड़ी बूटी और फल शामिल हैं, जिनके सेवन करने मात्र से कई गंभीर बीमारियों का नाश हो जाता है. 

इन्हीं में से एक मकोय के बीज हैं. देखने में बेहद छोटा और काला फल मकोय का सेवन काफी लाभकारी होता है. 

आयुर्वेद में मकाये के बीजों की तुलना दवा से की गई है. इसके सेवन मात्र से दर्जनों बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

अगर आप बाल सफेद होने से लेकर टूटने से परेशान हैं तो मकोय के बीज का तेल लगा लें. इससे बाल टूटने बंद हो जाएंगे. 

ज्यादातर लोग मुंह के छालों से परेशान रहते हैं. ऐसे में मकोय के बीज मुंह के इन्फेक्शन को ठीक करते हैं. इसके लिए मकाये के बीज का चूर्ण बनाकर दिन में 2 बार खा लें. इससे छाले ठीक हो जाते हैं.

मकोय के बीज गैस, कब्ज, अपच और जलन को दूर करता है. अगर आप स्किन इंफेक्शन या खुजली से परेशान हैं तो मकोय के बीजों को पीसकर लगा लें. इससे जल्द ही आराम मिल जाता है.

गठिया का दर्द व्यक्ति का उठना बैठना मुश्किल कर देता है. ऐसे में मकोय के बीजों का सेवन चूर्ण का काम करते हैं. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)