Mar 13, 2024, 11:36 AM IST

शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं गलसुआ के संकेत 

Abhay Sharma

केरल में इन दिनों मंप्स यानी गलसुआ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंप्स एक तरह का वायरल इंफेक्शन है. 

जो दोनों गालों के किनारे पर मौजूद सलाइवा बनाने वाले पैरोटिड ग्लैंड को इफेक्ट करता है और इससे गालों में सूजन की समस्या हो जाती है.  

 मंप्स इंफेक्शन वैसे तो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है लेकिन ज्यादातर बच्चे इसकी चपेट में आते हैं. ऐसे में इससे सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है.  

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो मंप्स यानी गलसुआ के लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

गलसुआ के लक्षणों में निगलने में कठिनाई होना, मुंह सूखने की समस्या, जोड़ों में दर्द होना, बुखार की समस्या  सिरदर्द की समस्या,  मांसपेशियों में दर्द होना, थकान आदि शामिल हैं.

इसके अलावा चेहरे के किनारों पर एक या दोनों ग्रंथियों में सूजन या लार ग्रंथियों में सूजन होना भी गलसुआ का संकेत हो सकता है.  

ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं और इसकी जांच करवाएं और संक्रमित मरीज के निकट आने से बचें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.