Dec 9, 2023, 12:10 PM IST

नसें ब्लॉक होने पर बॉडी में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण 

Nitin Sharma

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति का खानपान और लाइफस्टाइल खराब हो गये हैं. इसका सीधा असर हेल्थ पर पड़ता है.

खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल आम हो गया है. इसमें नसें ब्लॉक हो जाती हैं. नसें ब्लॉक होने पर हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक और पैरालाइसिस अटैक का खतरा बढ़ जाता है. 

नसें ब्लॉक होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. 

अगर आपके हाथ पैरों ठंडे रहते हैं तो यह नसों के ब्लॉक होने का ही एक साइन है, जिसे समय रहते पहचानकर इलाज करा लें. 

घुटनों के निचले हिस्से में दर्द और सूजन बढ़ना भी नसों के ब्लॉकेज का ही एक लक्षण है. यह हार्ट अटैक से लेकर लख्वे तक का साइन करता है.

नसों का रंग अचानक गहरा या नीला होना ब्लॉकेज का ही एक लक्षण है. ऐसी स्थिति में तुरंत इलाज कराना चाहिए. 

नसों में खुजली और सुन्नपन होना भी नसों के बंद होने का ही एक लक्षण है. इसका तुरंत ही इलाज करा लें.

नसों में भारीपन होने जैसी स्थिति को हल्के में न लें. यह ब्लॉकेज का ही एक साइन है, जिसका इलाज कराने से बचा जा सकता है.