Dec 20, 2023, 02:56 PM IST

कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक, डॉ. वी के पॉल से जानें

Abhay Sharma

बीते कुछ सालों से कोरोना नए-नए रूप में सामने आ रहा है, जब भी लोगों को लगता है कि कोरोना अब खत्म हो गया है वैसे ही इसका नया वेरिएंट लोगों की चिंता बढ़ा देता है.  

 अब कोरोना का नया स्ट्रेन जेएन.1 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है और देश-विदेश में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अचानक से कोरोना के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देख कई विभाग भी सक्रिय हो गए हैं. 

 हालांकि कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) को लेकर बिल्कुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि यह भले ही खतरनाक न हो पर लोगों में आसानी से फैलता है. इसलिए इससे सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. 

बता दें कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के नया वेरिएंट के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार को इसको लेकर एक बैठक की, जिसके बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा है कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को इसको लेकर सजग रहने की जरूरत है. 

डॉ. वी के पॉल ने अनुसार पिछले दो हफ्तों में कोरोना से 16 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, ऐसे में भले ही इसका स्वरूप माइल्ड ही रहे लेकिन लोगों के जीवन पर इसका असर न पड़े इसके लिए तैयारी पूरी करनी होगी.'

बता दें कि डॉ. वी के पॉल ने बताया कि सरकार की ओर से सर्विलांस और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी गई है. ऐसे में जिन लोगों को लगातार बुखार हो रहा है और अस्पताल में भर्ती होने के हालात है तो उनको जरुर कोविड टेस्ट करवा लेना चाहिए.  

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 519 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के संक्रमितों की संख्या 2300 पहुंच गई है. ऐसे में एक बार फिर लोगों को कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करने की सलाह दी जा रही है.