Sep 14, 2023, 11:22 AM IST

निपाह वायरस से जुड़ी 5 खतरनाक बातें

Abhay Sharma

 केरल में जानलेवा निपाह वायरस का खतरा मंडरा रहा है, दरअसल केरल के कोझीकोड में दो लोगों की बुखार से मौत हो गई है और दोनों की अननैचुरल डेथ की वजह निपाह वायरस बताया जा रहा है.  

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी कोझिकोड में निपाह वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं.

निपाह वायरस की आशंका की वजह से एक मृतक के रिश्तेदार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. आइए जानते हैं निपाह वायरस से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है. 

1- निपाह वायरस एक तेजी से उभरता वायरस है और ये जानवरों से इंसान में फैलता है. इस वायरस का मुख्य स्रोत चमगादड़ है. इतना ही नहीं, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी आप इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. यह वायरस दूषित खाने के माध्यम से भी फैलता है.

बता दें कि निपाह वायरस से संक्रमित होने वाले फ़्रूट बैट इस वायरस का संक्रमण अन्य पशुओं अथवा इंसानों में फैला देते हैं. 

2- मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस वायरस का पहला केस 1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह से पता चला था और इसी के नाम पर इस वायरस का नाम निपाह रखा गया.

3- इसके लक्षण 5 से 14 दिन में दिखाई देते हैं. लेकिन कई बार ये लक्षण 45 दिन तक भी नजर नहीं आते हैं. इस  संक्रमण के चलते सांस संबंधी रोगों के अलावा दिमागी सूजन यानी एन्सिफ़ेलाइटिस जैसे जानलेवा रोग भी हो सकते हैं. 

4- अबतक न तो निपाह वायरस के इलाज की कोई दवा है और न ही इसके रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन. ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देकर आप इस वायरस की चपेट में आने से बच सके हैं.

5 - निपाह से बचना है तो ऐसे फल न खाएं जिसमें चमगादड़ की खाने की संभावना हो, मास्क लगाएं और समय-समय पर हाथ धोते रहें और निपाह वायरस से जुड़े लक्षण दिखाई दें तो सीधे डॉक्टर से संपर्क करें.

जान लें इसके लक्षण- निपाह वायरस से संक्रमित में तेज बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, एटिपिकल निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं गंभीर स्थिति के लक्षणों में ग़फ़लत होना, दौरे पड़ना और कोमा में चले जाना तक शामिल है.