Mar 13, 2025, 04:48 PM IST
पपीता सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, यह हर कोई जानता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं पपीते की पत्तियां भी कई बीमारियों में काम आती हैं.
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पपीते का पत्ता कई बीमारियों से लड़ने में शरीर की मदद करता है. आइए जानें क्या हैं इसके फायदे. ..
आयुर्वेदिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पपीते के पत्तों का पानी पीने से डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ता है और रिकवरी जल्दी होती है.
इसके अलावा ये पैनक्रियाज में इंसुलिन बनाने वाले सेल्स की रक्षा करते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
वहीं पपीते के पत्ते पैपीन और फाइबर पाए जाते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं और इससे गैस, ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
साथ ही पपीते के पत्तों में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और इनमें पाए जाने वाले फ्लेवेनॉइड्स और पैपीन सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
बाल, त्वचा, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में भी पपीते का पत्ता फायदेमंद साबित होता है. इसलिए एक्सपर्ट्स से सलाह लेने के बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.