Apr 15, 2024, 02:33 PM IST

किस बीमारी से प्रेमानंद महाराज की खराब हो गई दोनों किडनियां?

Abhay Sharma

12 अप्रैल को प्रख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज की अचानक से तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.    

हालांकि अब प्रेमानंद जी महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने अपनी रोज की दिनचर्या का पालन करना शुरू कर दिया है. 

बता दें कि कई साल पहले से प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां एक गंभीर बीमारी की वजह से काम करना बंद कर चुकी हैं.  

प्रेमानंद जी महाराज पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज भी कहा जाता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी में मरीज की किडनियों में सिस्ट या गांठ बनने लगती है और किडनी का साइज भी बढ़ने लगता है.  

ऐसी स्थिति में किडनियां डैमेज होने लगती हैं और इससे किडनी फेलियर का जोखिम बढ़ता है. किडनी फेलियर की समस्या होने पर मरीज को डायलिसिस पर रखा जाता है. 

प्रेमानंद जी महाराज भी किडनी फेलियर के बाद डायलिसिस पर रहते हैं और हफ्ते में 3 बार उनका डायलिसिस किया जाता है...