Mar 21, 2024, 10:04 AM IST

किस बीमारी के चलते Sadhguru Jaggi Vasudev को करानी पड़ी इमरजेंसी Brain Surgery?

Abhay Sharma

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यात्मवादी सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई है. पिछले चार हफ्ते से उन्हें सिर में दर्द के साथ उल्टी-मतली की समस्या थी...

सद्गुरु की सर्जरी करने वाले न्‍यूरोलॉजिस्‍ट डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि इस बीमारी की शुरुआत 4 हफ्ते पहले हुई जब उन्‍हें अचानक तेज सिरदर्द महसूस हुआ. 

लेकिन, इस दर्द को उन्होंने नजरअंदाज किया और अपने रूटीन के बाकी काम लगातार करते रहे. सिर में दर्द के साथ उन्हें बाएं पैर में कमजोरी और उल्टी की समस्या भी थी. 

15 मार्च को सिर में तेज दर्द उठने के बाद सद्गुरु की हालत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद MRI और सीटी स्‍कैन से सद्गुरु के ब्रेन में ब्‍लीडिंग और सूजन का पता चला. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के बताते हैं कि जब दिमाग में खून की नसें कमजोर और दबाव में होती हैं तो यह हैमरेजिक स्‍ट्रोक यानि इंट्रासेरेब्रल हैमरेज हो सकता है. 

इसके कारण ब्रेन में ब्‍लीडिंग हो सकती है और इसकी शुरुआत सिर में गंभीर दर्द से होती है. ऐसे में आपको इन लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. 

तेज सिरदर्द, कमजोरी, मतली और उल्टी की समस्या, शरीर के एक तरफ सुन्‍न होना, देखने में समस्या के साथ सोचने और समझने की क्षमता कम होना जैसे लक्षणों को अनदेखा न करें.