Feb 8, 2025, 12:19 PM IST

जहरीले होते हैं इन फलों के बीज, खाने से हो सकती है मौत!

Abhay Sharma

कई फल और सब्जियां ऐसी हैं, जिनके बीज सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेद में इनके बीजों के सेवन की सलाह दी जाती हैं. 

हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बीज जहरीले होते हैं. इन्हें खाने से व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. 

सेब सेहत का साथी है, पर बीज नहीं. दरअसल, सेब के बीज चबाने पर यह हाइड्रोजन साइनाइड छोड़ता है, यह रसायन मौत का कारण भी बन सकता है. 

इसके अलावा लीची के बीज में भी कुछ जहरीले पदार्थ होते हैं, जो मानव शरीर के लिए बहुत ही जहरीले माने जाते हैं. इसलिए गलती से भी ये बीज न खाएं. 

इसके अलावा खुबानी, आड़ू, आलूबुखारा और चेरी के बीज जहरीले होते हैं. इसलिए अगर आप डाइट में इन फलों को शामिल करते हैं तो सावधानी बरतें. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गलती से एक-दो बीज खाने पर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए. ऐसा ज्यादातर बड़ी मात्रा में बीज खाने पर होता है. 

हालांकि इसके नुकसानों से बचने के लिए आपको ये बीज खाने से बिल्कुल दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे आपको गंभीर नुकसान हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)