Jul 29, 2024, 07:45 PM IST

आम से दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Brain Tumor के संकेत

Abhay Sharma

दुनिया भर में ब्रेन ट्यूमर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जो इलाज के बाद भी वापस आ सकता है.  

इतना ही नहीं ये ब्रेन से शुरू होकर शरीर के अन्य भागों में भी फैल जाता है. ऐसे में इसके लक्षण दिखते ही तुरंत इसकी जांच कराना जरूरी है. 

ब्रेन ट्यूमर के कुछ लक्षण बहुत आम से दिखते हैं. ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें. 

बता दें कि सिर दर्द का धीरे-धीरे बढ़ना, सिर में दर्द रहना, नींद न पूरी होना और सोचने समझने में समस्या होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है. 

वहीं धुंधलापन, दूर की चीजों का ठीक से न दिखना, सुस्ती और थकान महसूस होना और दैनिक कार्यों को करने में समस्या भी इसका संकेत हो सकता है. 

ऐसे में शरीर में अचानक नजर आने वाले किसी भी बदलाव को भी नजरअंदाज न करें, इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें. 

ये बीमारी बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी को प्रभावित कर सकती है. इसलिए इसके लक्षणों के प्रति लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.