Feb 21, 2024, 02:59 PM IST

आंखों पर दिखने वाले ये 3 संकेत हाई कोलेस्ट्रॉल का हैं लक्षण

Ritu Singh

नसों में जब कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लगता है तो उससे आंखों पर भी असर होता है.

पलकों पर अगर आपके पीला दर्द रहित मस्से जैसा नजर आ रहा है तो समझ लें ये हाई कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत है.

अगर आपकी एक आंख से कम दिख रहा तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

किसी एक आंख के आई बॉल पर अगर भूरे नीले छल्ले से नजर आ रहे तो ये भी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का ही संकेत है. 

ब्लड में जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है तो सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ, जबड़े में दर्द  जैसे लक्षण नजर आते हैं.

कई बार एक पैर में दर्द या सूजन भी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर होता है.

इन संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें और तुरंत लिपिड प्रोफाइल चेक करा के आपने डॉक्टर से मिलें.