Dec 1, 2023, 08:35 PM IST

चेहरे पर दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं लिवर हो चुका है खराब

Abhay Sharma

 लिवर में अगर कोई भी परेशानी हो जाए तो इसका  असर पूरे शरीर पर पड़ता है. इससे व्यक्ति को कई तरह की गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं. ऐसे में लिवर का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है.

लिवर खराब होने या अन्य कोई परेशानी होने पर इसके कुछ लक्षण लक्षण चेहरे पर भी नजर आ सकते हैं, जिनपर तुरंत ध्यान देकर समय रहते इसका इलाज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में..

लिवर में खराबी होने पर प्रोटीन बनाने की क्षमता पर असर पड़ता है और इससे रक्त प्रवाह व तरल पदार्थ को हटाने में मुश्किल होती है, जिससे चेहरे में सूजन हो जाती है. 

 लिवर खराब होने पर गर्दन पर लकीरें पड़ सकती हैं और यह हिस्सा काला हो सकता है. अगर आपको भी ये लक्षण नजर आए तो भूलकर भी नजरअंदाज न करें.

बता दें कि फैटी लिवर के कारण कुछ पोषक तत्वों जैसे जिकं का अवशोषण प्रभावित होता है. जिंक की कमी एक सामान्य जटिलता डर्मेटाइटिस है, जो मुंह के चारों ओर दाने पैदा करती है.

इसके अलावा फैटी लिवर डिजीज में शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ सकती है और इससे मरीज के चेहरे सहित त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है. 

वहीं लिवर डिजीज की वजह से पीलिया रोग हो सकता है ऐसी स्थिति में त्वचा का रंग पीला और आंखों का सफेद हो सकता है.