Jan 30, 2024, 02:22 PM IST

लिवर में गड़बड़ी होने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण 

Anamika Mishra

खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही लोगों को लिवर से संबंधित समस्याएं होने लगती हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जो लिवर की गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं.

इन लक्षणों को आप शुरुआती दौर में ही पहचानकर समय रहते सही इलाज के साथ स्थिति को गंभीर होने से रोक सकते हैं.

लिवर में किसी भी प्रकार की खराबी आने से शरीर में खुजली की समस्या होने लगती है और स्किन बेहद ड्राई होने लगती है.

लिवर बीच रात में बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है. ऐसे में आप कितनी भी गहरी नींद में सो रहे हों आपकी नींद खुद ब खुद खुल जाएगी.

पैरों का सो जाना और हाथ-पैर में तेज झनझनाहट होना भी खराब लिवर का संकेत देते हैं.

चेहरे के आसपास सूजन होना भी लिवर में गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है.

इन सभी लक्षणों के अलावा यदि आपके शरीर में लाल या नीले रंग के चकते पड़ रहे हैं तो यह लिवर से संबंधित कोई गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं. ऐसी स्थिति में बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी की विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.