Apr 8, 2024, 02:19 PM IST

गर्मी में बढ़ जाता है Silent Heart Attack का खतरा, दबे पांव आते हैं ये लक्षण

Abhay Sharma

गर्मी के मौसम में दिल की सेहत का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में दिल को अधिक प्रेशर झेलना पड़ता है, जिससे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर तनाव पड़ता है.  

जिसके कारण इस मौसम में साइलेंट हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है, आमतौर पर इसके लक्षण इतने हल्के होते हैं कि मरीज को इसके संकेत नजर नहीं आते हैं.

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो साइलेंट हार्ट-अटैक के लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

साइलेंट हार्ट अटैक में सांस लेने की समस्या काफी हल्की महसूस होती है, हालांकि अगर अचानक से सांस चढ़ने लगे तो इसे हल्के में न लें.

इसके अलावा अगर आपको सीने में भारीपन, सीने में दबाव और चुभन की समस्या हो तो इसे अनदेखा न करें. ये साइलेंट हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. 

वहीं इस स्थिति में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिसके कारण दिल के आसपास के अंग हाथ, कमर, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द या असहजता महसूस हो सकती है. 

इसके अलावा ठंडा पसीना निकलना, जी मिचलाना या फिर उल्टी आने जैसा महसूस होना साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.