Oct 27, 2023, 08:59 AM IST

स्किन इंफेक्शन ही नहीं, लिवर की बीमारी का संकेत देते हैं त्वचा के ये 4 बदलाव

Aman Maheshwari

स्किन पर नजर आने वाले लक्षणों को लोग अक्सर स्किन इंफेक्शन समझकर इग्नोर करते हैं या इनपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.

स्किन पर नजर आने वाले कई लक्षण आपको गंभीर रूप से बीमार बना सकते हैं. लिवर के खराब होने पर स्किन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं.

अगर स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली हो रही है तो इसे इग्नोर न करें. यह लिवर खराब होने की वजह से हो सकती है. लिवर खराब होने पर खून में पित्त बनता है जिसके कारण खुजली होती है.

लिवर के सही से काम न करने पर स्किन पर काले या भूरे दाने हो जाते हैं. इन दानों के कारण स्किन पर दाग-धब्बे भी हो जाते हैं. इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

स्किन पर कई बार नीले रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं. यह भी लिवर के खराब होने के कारण हो सकता है. लिवर को सही मात्रा में प्रोटीन न मिलने पर यह समस्या हो सकती है.

लिवर के खराब होने पर आंखों के नीचे सूजन आ जाती है. यह फैटी लिवर की समस्या की ओर इशारा करता है.

स्किन पर इनमें से कोई बदलाव देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टक से संपर्क करें. इन स्किन प्रॉब्लम को इंग्नोर नहीं करना चाहिए.