May 17, 2025, 07:40 PM IST
अंजीर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसे सूखा और ताजा दोनों ही रूपों में खाया जा सकता है.
हालांकि, इसे भीगाकर खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, इससे इसके गुण और बढ़ जाते हैं. आइए जानें इसके फायदे..
रोजाना भीगे हुए अंजीर खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है, इससे आंतों की साफई होती है और पाचन बेहतर होता है.
रोजाना दो भीगे हुए अंजीर खाने से आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर हो सकता है और इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
इसके अलावा अंजीर में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
रोजाना भीगे हुए अंजीर खाने से त्वचा की नमी बनी रहती है और चेहरे पर नेचुरली ग्लो आता है. स्किन की समस्याएं दूर होती हैं.
इसके अलावा इम्युनिटी और एनर्जी बूस्ट करने डायबिटीज व आयरन की कमी को दूर करने में भी फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)