Feb 27, 2024, 12:00 PM IST

शरीर में दिखने वाले ये आम लक्षण हो सकते हैं  Stomach Flu के संकेत

Abhay Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में 'स्टमक फ्लू' (Stomach Flu) के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे मेडिकल की भाषा में गैस्ट्रोएन्टराइटिस कहते हैं. 

यह संक्रामक बीमारी है, जो दूषित खाने या फिर पानी में पाए जाने वाले नोरोवायरस, रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस से फैलती है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं... 

स्टमक फ्लू होने पर शरीर में भूख न लगने, पेट में दर्द की समस्या, दस्त होना, जी मिचलाने की समस्या, उल्टी की समस्या, ठंड या कंपकपी, बुख़ार और  जोड़ों में अकड़न या मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं. 

 इसके अलावा त्वचा में हल्की जलन, ज्यादा पसीना आना भी इस बीमारी का संकेत हो सकते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए. 

स्टमक फ्लू से बचाव के लिए खासतौर से गर्मी के मौसम में खूब पानी पिएं और अपनी डाइट में ताज़ा फलों का जूस, नींबू पानी, सत्तू, ओआरएस आदि शामिल करें. 

साथ ही इस बात का ध्यान रखें की तेज धूप में बाहर न निकलें और लक्षण दिखते ही तुरंत डाॅक्टर को दिखा कर इसकी जांच कराएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.