Jan 18, 2024, 10:27 PM IST

दांत के भयंकर दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये आसान नुस्खे

Abhay Sharma

कई बार दांत का दर्द असहनीय हो जाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को बोलने, खाने-पीने में भी भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं या फिर घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. 

लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो दांत दर्द की समस्या में रामबाण दवा का काम करते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

दांत के दर्द से छुटकारा पाना है तो अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से अच्छे से कुल्ला करें. इससे आपको जल्द आराम मिलेगा.  

इसके अलावा दांत के दर्द को कम करने के लिए या सूजन को हटाने के लिए लौंग का तेल रुई में डुबाकर इसे जहां दर्द या सूजन हो वहां रखें, इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा.  

वहीं दांत दर्द कि समस्या में 2 चुटकी हींग में 1 चम्मच नींबू को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें, फिर इसके बाद इसे रुई में लगाकर जहां दर्द हो रहा है वहां पर लगाएं.

दांत में दर्द उसके चारों तरफ जमे बैक्टीरिया की वजह से भी हो सकता है, ऐसे में सेंधा नमक गुनगुने पानी में मिलाकर  कुल्ला करें. इससे बैक्टीरिया मर जाएंगे और दर्द से आराम मिलेगा. 

इसके अलावा अगर आप सूजन को कम करने और दांतों के दर्द से निजात पाना चाहते हैं तो आइस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए जहां दर्द हो बस उस जगह पर आइस पैक लगाकर रखें.