Feb 8, 2024, 08:29 PM IST

ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

Abhay Sharma

महिलाओं को होने वाले कैंसर के प्रकार में ब्रेस्ट कैंसर दूसरे नंबर पर है, बता दें कि पिछले दशक में ब्रेस्ट कैंसर की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 

इसके बावजूद अब भी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो महिलाओं को पता ही नहीं हैं. लेकिन इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है.

आज हम आपको ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको जानकारी न हो. लेकिन, इसका पता आपको जरूर होना चाहिए.

सबसे पहले जान लें ब्रेस्ट कैंसर होता क्या है? दरअसल, जब ब्रेस्ट यानी स्तन में टिश्यू से छोटी गांठ बनने लगती है और छोटे सख्त कण जमा होने लगते हैं तो इससे कैंसर की स्थिति पैदा होने लगती है और इसे ही स्तन कैंसर कहा जाता है. 

दूसरी बात ब्रेस्ट कैंसर का समय पर पता लगाने के लिए सेल्फ एग्जामिनेशन बेहद जरूरी है, इसके लिए समय-समय पर अपने ब्रेस्ट छुएं और गांठों को पहचानें. 

कई महिलाओं को लगता है कि अगर उनकी ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी फैमिली हिस्ट्री नहीं है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है.  

आपको बता दें कि सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने से ब्रेस्ट में स्कार टिश्यू बन सकते हैं. हालांकि, इससे आपको ब्रेस्ट कैंसर हो यह जरूरी नहीं है. 

इसके अलावा कुछ महिलाओं को लगता है कि अगर ब्रेस्ट में चोट लग जाती है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.  लेकिन, ऐसा नहीं है.  ब्रेस्ट में चोट या आघात कैंसर का कारण नहीं बनता है. 

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है.  लेकिन, कई लोगों को लगता है कि  सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर होता है पर ऐसा नहीं है. यह कभी-कभी पुरुषों में होता है. हालांकि पुरुषों में इसके मामले रेयर ही देखने को मिलते हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.