Dec 22, 2024, 12:02 PM IST

डायबिटीज बिगड़ने के हैं ये लक्षण, समझ ले शुगर है अनकंट्रोल

Ritu Singh

 अगर रात में आपको कुछ दिक्कते हो रही हैं और आप डायबिटीज के मरीज हैं तो समझ लें शुगर लेवल हाई है

अगर आप एक सामान्य तापमान में या ठंड में रात में सोते-सोते पसीने से भीग जाएं तो समझ लें शुगर हाई है. 

 अगर आपको ठंडी-गर्मी और बरसात हर मौसम में आपको रात में सोते हुए गला और मुंह सूखता है और बहुत प्यास लगती है तो ये शुगर हाई का संकेत है.

अगर रात में रात में आंखों से अचानक धुंधला दिखता है तो  ये शुगर बढ़ने पर डायबिटिक रेटिनोपैथी का संकेत है.

रात के खाने के बाद भूख लगना भी बताता है कि आपकी सेल्स को ग्लूकोज नहीं मिल रहा क्योंकि सारा शुगर ब्लड में है. 

रात में पैरों और एड़ी में झुनझुनी महसूस होना या सुन्नाहट और दर्द या सूजन होना भी शुगर हाई का संकेत है. 

अगर रात में आप 3 बार से ज्यादा पेशाब को जा रहे तो शुगर टेस्ट करा लें. 

जब रक्त शर्करा का स्तर ऊंचा होता है, तो लोगों को अन्य संक्रमणों का खतरा अधिक होता है, जिसमें उनके पैरों और एड़ी के फंगल संक्रमण भी शामिल हैं.