Feb 23, 2025, 10:49 AM IST

वियाग्रा का भी परदादा है ये कीड़ा, खाते ही झूम उठेंगे

Aditya Prakash

हम कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) की बात करने जा रहे हैं.

कीड़ा जड़ी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. इसका दूसरा नाम कॉर्डिसेप्स मिलिटारिस भी है.

कैटरपिलर फंगस के घास खाने के बाद जब उसकी मौत हो जाती है, को उसके भीतर से एक खास किस्म की जड़ी-बूटी निकलती है. इसे ही कीड़ा जड़ी कहते हैं.

कीड़ा जड़ी का रंग भूरा होता है. साथ ही इसका टेस्ट मीठा होता है. 

कीड़ा जड़ी नेपाल और तिब्बत के हिमालय के पहाड़ों में पाया जाता है.

कीड़ा जड़ी शरीर के भीतर प्रतिरक्षा और ऊर्जा को बढ़ाता है. इसके सेवन बड़ी मात्रा में ताकत मिलती है.

इसमें एंटी-फ़ंगल और एंटी-एजिंग जैसे लाभकारी गुण होते हैं. इसे स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माना जाता है.

यौन शक्ति वर्धक गुण होने की वजह से इसे हिमालयी वियाग्रा भी कहा जाता है.

Disclaimer: चिकित्सक की सलाह के साथ ही इसका सेवन करना चाहिए.