बाॅडी में ये बदलाव हो सकते हैं थायराॅइड का संकेत, तुरंत करा लें टेस्ट
Nitin Sharma
आखों के नीचे सूजन आना थायराॅइड के लक्षणों में से एक है. तीन से चार दिनों तक इसके बने रहने पर डाॅक्टर से परामर्श लेकर थायराॅइड का टेस्ट जरूर करा लें.
थायराॅइड का हाई लेवल इम्युनिटी को कमजोर कर देता है. ऐसी स्थिति में शख्स बार बार बीमारी पड़ने लगता है. अगर आप की भी तबियत जल्दी जल्दी खराब होती है तो यह थायराॅइड एक संकेत हो सकता है.
कुछ लोगों को अचानक ही ठंड लगाना शुरू हो जाती है. कुछ लोग इस समस्या को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आप के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. यह लाइलाज बीमारियों में से एक थायराॅइड का ही एक लक्षण हैं.
जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द रहना भी थायराॅइड के लक्षणों में से एक है. अगर आपको लगातार मांसपेशियों में दर्द बना हुआ है तो सतर्क हो जाएं.
कब्ज की समस्या थायराॅइड से संबंधित हो सकती है. लगातार कब्ज रहना और इसका समस्या बने रहना बेहद घातक हो सकता है.
अगर गर्मी के मौसम में भी आपकी स्किन लगातार ड्राई बनी हुई हैं तो इसे हल्के में न लें. किसी स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाने के साथ ही थायराॅइड का टेस्ट जरूर करा लें.