Oct 26, 2024, 06:59 PM IST
आमतौर पर बिना जांच कराएं आंतों में गड़बड़ी होने का पता नहीं चलता है, क्योंकि लोगों को इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम होती है.
ऐसे में आंतों से जुड़ी समस्या धीरे-धीरे बढ़कर एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है. इसलिए समय रहते इसके लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी है.
आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आंतों में खराबी होने का संकेत देते हैं. इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी स्थिति में पेट फूलना, गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है, जिसे आमतौर पर लोग अनदेखा कर देते हैं.
इसके अलावा आपको हद से ज्यादा मीठी चीजें और शरबत पीने की चाहत हो रही है तो समझ जाएं कि आपकी आंत की सेहत सही नहीं है.
वहीं अगर इंटेस्टाइन में दिक्कत है तो वेट लॉस प्रॉसेस स्लो हो जाएगा, ऐसे में जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और नहीं हो रहा है तो जांच कराएं.
इम्यूनिटी की कमी होना, यानी अगर आप बार-बार सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे हैं तो ऐसा मुमकिन है कि आंत में खराबी आ गई हो.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.