Mar 30, 2025, 10:22 PM IST

ये तेल लगाते ही लहलहा उठेंगे काले-घने बाल, जानें इस्तमाल करने का तरीका

Sumit Tiwari

किसी के बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो किसी के पूरे सिर के बाल सफेद होते जा रहे हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बालों के लिए संजीवनी की तरह काम करता हैं. 

कई लोग बालों को फिर से उगाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट यूज करते है जिनका असर बालों पर साफ दिखता है. 

पुदीने की पत्तियों का तेल झड़ते-गिरते बालों के लिए संजीवनी के समान हैं. 

ये बालों में पोषण देता और उनकी जड़ो को मजबूत कर झड़ने से रोकता है.

इसके अलावा आप पुदीने की पत्ती को पीसकर इसका हेयरपैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप पुदीने के तेल को रात को सोने से पहले बालों में लगाकर लेटे और सुबह उठ कर धो लें ये काफी असरदार होगा.

डिस्क्लेमर- किसी तरह के तेल या औसधि के उपयोग से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श लें, फिर इसका उपयोग करें.