Dec 9, 2023, 09:06 PM IST

सेहत के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है ये काली चीज, स्किन भी हो जाएगी चमकदार

DNA WEB DESK

सिंघाड़ा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है.

इसे पानी फल के नाम से भी जाना जाता है. सिंघाड़ा कई बीमारियों से भी बचाता है. 

इसका सेवन कई प्रकार से किया जाता है. इसे उबाल कर और चाट के रूप में भी खाया जाता है, ज्यादातर लोग सिंघाड़े के आटे का उपयोग भी करते हैं.

सिंघाड़े में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन-सी, मैंगनीज, प्रोटीन, थायमाइन, जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. 

चलिए जानते हैं सिंघाड़े से हमें क्या फायदे मिलते हैं. 

थायराइड की समस्या में सिंघाड़ा काफी फायदेमंद होता है. इसमें आयोडीन पाया जाता है जो गले की समस्या के लिए लाभदायक होता है. अगर आप थायराइड जैसी परेशानियों से जूझ रहें है तो सिंघाड़े का सेवन करें.

पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी सिंघाड़ा काफी लाभदायक है, कब्ज की समस्या के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं.

अगर आप शरीर में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहें हैं तो सिंघाड़ा आपको काफी फायदे देगा. इसमें प्रचुर मात्रा में पानी पाया जाता है.

सिंघाड़े में भरपुर मात्रा में कैल्शियम होता है जो हड्डियों और दांतों के लिए लाभकारी होता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.