Aug 12, 2024, 11:37 PM IST

Blood Donation से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

Pooja

रक्तदान करने से न केवल किसी की जान बच सकती है, बल्कि यह ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद होता है. हालांकि रक्तदान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक 18 से कम और 65 से अधिक उम्र के लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, वहीं जिनका वजन 50 kg से कम हैं उन्हें भी इससे बचना चाहिए. 

ब्लड डोनेट करने से 2-3 घंटे पहले खाना खाना चाहिए, ताकि शुगर लेवल कंट्रोल में रहे और डोनेशन के वक्त या बाद भूख न लगे.

ब्लड डोनेट करने से पहले भरपूर मात्रा में पानी पिएं, इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है. 

 वहीं पीरियड्स के दौरान किसी महिला को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है और हेमोग्लोबिन की कमी होती है.

गर्भवती महिलाओं को भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. इस स्थिति में हेमोग्लोबिन में कमी रहती है और ब्लड क्लोट्स में बदलाव होता है. इससे बच्चे को नुकसान भी हो सकता है. 

अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और दवाओं का सेवन कर रहे है तो ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. 

ब्लड डोनेट करने से पहले किसी भी नशीली चीज का सेवन नहीं करना चाहिए.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.