May 23, 2024, 09:11 PM IST

गर्मी में उल्टी, दस्त समेत ये लक्षण हो सकते हैं डायरिया के संकेत 

Abhay Sharma

इन दिनों देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. 

इनमें से डायरिया भी शामिल है, अगर आपको ये लक्षण दिखें तो सावधान हो जाएं और तुरंत किसी डाॅक्टर को दिखाएं. 

इसके लक्षणों में बार-बार मल त्याग करना, लूज स्टूल, मतली, पेट में ऐंठन और डिहाइड्रेशन की समस्या शामिल है. 

इसके अलावा, पेट में मरोड़, लूज मोशन, सूजन और डिहाइड्रेशन के अलावा बुखार की समस्या भी हो सकती है. 

ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखें तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें और किसी हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें.  

इससे बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें और ज्यादा से ज्यादा पानी से भरपूर फलों का सेवन करें.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.